Cancer risk from shampoos : आप जो शैंपू इस्तेमाल कर रहे हैं क्या वो आपकी सेहत को लेकर सुरक्षित है? सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दिग्गज कंपनी यूनिलीवर (Unilever) के कई शैंपू ब्रांड्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है. यूनिलीवर ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemmé, एयरोसोल सनस्क्रीन समेत कई ड्राई शैंपू को अमेरिकी बाजार में रोक लगा दी है. जो प्रोडक्ट्स पहले से ही बाजार में थे कंपनी ने उन्हें वापस मंगा लिए हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रोडक्ट्स में बेंजीन (benzene) की मौजूदगी मिली है. इस केमिकल से कैंसर का खतरा होता है. हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक यूनिलीवर का यह प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और दुनियाभर के रिटेलर्स को सप्लाई भी किए गए थे. इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर पर्सनल केयर प्रोडक्ट में एयरोसोल के इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई.
यह भी पढ़ें: Air Pollution: वायु प्रदूषण बन सकता है महिलाओं में वज़न बढ़ने का कारण, स्टडी में आई बात सामने
News 18 की खबर के मुताबिक यूनिलीवर ने बेंजीन केमिकल को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि यह आपके शरीर में सूंघने, खाने या स्कीन से रास्ते घुस सकता है. इसके शरीर में जाने से बोन मैरो का ब्लड कैंसर, ल्यूकीमिया और ब्लड डिसॉअर्डर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: 3 साल की बच्ची ने डॉक्टर को बेझिझक बताई अपनी परेशानी, क्यूट वीडियो हुआ वायरल