Cow Dung Biogas : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation) ने गाय के गोबर (Cow Dung) से चलने वाली कार उतारने की बात कही है. सुजुकी अब ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.
कंपनी के अनुसार भारत के सीएनजी कार (CNG Cars) बाजार में उसकी करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी है. अब ये एलान किया गया है कि कंपनी बायोगैस का उत्पादन करने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल करेगी, जिसका उपयोग देश में CNG कारों को चलाने के लिए किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : Netflix Password: नेटफ्लिक्स का यूजर्स को झटका, पासवर्ड शेयर करने पर देने होने पैसे !
कंपनी ने अनुमान लगाया है कि एक दिन में 10 गायों से प्राप्त गाय का गोबर 1 दिन के लिए 1 कार को चलाने के लिए पर्याप्त बायोमीथेन गैस उत्पन्न कर सकता है.
जापानी कार निर्माता ने बताया कि उसने बायो-गैस के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और बनास डेयरी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इतना सस्ता कभी नहीं मिला !
कंपनी ने कहा, "हमारा मानना है कि भारत में बायोगैस व्यवसाय न केवल कार्बन न्यूट्रैलिटी में योगदान देता है बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देता है."
जापानी ऑटो प्रमुख ने 2030 के लिए विकास रणनीति पर कहा, “प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करने के लिए, सुजुकी न केवल बैटरी ईवी प्रदान करेगी बल्कि कार्बन न्यूट्रल आंतरिक दहन इंजन वाहन भी प्रदान करेगी जो सीएनजी, बायोगैस और इथेनॉल मिश्रित फ्यूल के उपयोग से चल सकेंगी".