CBI ने NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है. चित्रा पर हिमालय के एक कथित योगी के इशारे पर काम करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है.
इससे पहले विशेष CBI अदालत ने इस मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका आज खारिज कर दी थी.
यह भी पढ़ें: Russia पर गिरा बैन का बम! Puma, IBM समेत वीजा और मास्टरकार्ड ने रूस से समेटा कारोबार
CBI ने उनकी जमानत का विरोध किया था. अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही इस बात की पूरी उम्मीद थी कि वह कभी भी गिरफ्तार हो सकती हैं.
CBI ने हाल ही में NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम को चेन्नई से गिरफ्तार किया था.
माना जा रहा है कि हिमालय का योगी कोई और नहीं बल्कि आनंद सुब्रमण्यम ही हैं. सुब्रमण्यम पर NSE के कामकाज में दखल देने का आरोप है.
वह NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण को सलाह दिया करते थे और वह उनके इशारे पर काम किया करती थीं. सुब्रमण्यम छह मार्च तक CBI की कस्टडी में हैं.
सेबी ने आरोप लगाया था कि चित्रा रामकृष्ण ने NSE से जुड़ी गोपनीय जानकारी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा की थी. इसमें NSE के पांच साल के वित्तीय अनुमान, डिविडेंट पेआउट रेश्यो, एक्सचेंज का बिजनस प्लान और NSE के बोर्ड मीटिंग का एजेंडा शामिल है.