CBI ने 23 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में ABG शिपयार्ड के निदेशक ऋषि अग्रवाल समेत अन्य निदेशकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. CBI के द्वारा यह लुकआउट सर्कुलर इसलिए जारी किया गया है, ताकि मामले के आरोपियों को विदेश भागने से रोका जा सके.
बता दें कि ABG शिपयार्ड के द्वारा किया गया फ्रॉड अभी तक का सबसे बड़ा बैकिंग फ्रॉड माना जा रहा है. इससे पहले चर्चित बैंक फ्रॉड के आरोपी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे अपराधी बैंक का पैसा लेकर विदेश फरार हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ABG Shipyard ने डुबाए 28 बैंकों के 22 हजार करोड़, जानें कैसे दिया सबसे बड़ें बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम?
CBI ने अपने बयान में कहा है कि सभी आरोपी भारत मे हैं और उनके खिलाफ एलओसी यानी कि लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जिससे वो देश छोड़कर न जाने पाएं.
केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI की ओर से कहा गया है कि ABG शिपयार्ड ने स्टेट बैंक सहित 28 बैकों के 22,842 करोड़ रुपये की राशि चुकाने में चूक की है.