Cement Price Hike: आम आदमी पर महंगाई (Inflation) का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. खाने-पीने से लेकर Petrol-Diesel और LPG की महंगाई ने पहले ही लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. लेकिन जल्द ही आपके लिए घर बनाना भी महंगा होने वाला है.
यह भी पढ़ें: इन गर्मियों की छुट्टियों में उठाएं हवाई यात्रा का लुत्फ, Vistara दे रही है सस्ता फ्लाइट टिकट
दरअसल रूस युक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से इसी महीने से सीमेंट 25-50 रुपये प्रति बोरी तक महंगा हो सकता है. क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से लागतें महंगी हुई हैं, जिसके चलते सीमेंट बनाने वाली कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 12 माह के दौरान सीमेंट का दाम बढ़कर 390 रुपये बोरी हो गया है.
क्रिसिल रिसर्च के मुताबिक साल 2021-22 की पहली छमाही में सालाना आधार पर सीमेंट मांग 20 फीसदी तक बढ़ी है. साथ ही साल 2022-23 में सीमेंट मात्रा में 5 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.