वित्तीय संकट से जूझ रही देश की तीसरी सबसे बड़ी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (IDEA) को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने कंपनी को अपने बकाये एजीआर(AGR) पर बने ब्याज के रकम को शेयर में बदलने पर अपनी रजामंदी दे दी है. वोडाफोन आइडिया पर ब्याज के रकम के मद में 16133 करोड़ रुपये सरकार का बकाया है.सरकार के इस फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया 10 रुपये के वैल्यू वाले 1633 करोड़ शेयर्स जारी करेगी.
ये भी देखे:Adani Group को दिए कर्ज पर RBI का आया बयान, भारत का बैंकिंग सेक्टर लचीला और स्थिर
इस बकाये कर्ज को शेयर्स में बदलने के बाद वोडाफोन (Vodafone)आइडिया में सरकार की 33 फीसदी के करीब हो जाएगी. इससे प्रोमोटर की हिस्सेदारी भी कंपनी में 74.99 फीसदी से घटकर 50 फीसदी से कम रह जाएगी.
ये भी पढ़े:यूपी के इन शहरों में दौड़ेगी वंदे मेट्रो हाईस्पीड ट्रेन