Bharat Atta launch: दिवाली से पहले बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने सस्ती कीमत पर आटे की बिक्री शुरू की है. सरकार देशभर में 27.50 रुपए प्रति किलो की कीमत पर 'भारत आटा' (Bharat Atta) उपलब्ध कराएगी. इसे 10 किलो और 30 किलो के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा.
देशभर में इस आटे की बिक्री के लिए सरकार 2,000 आउटलेट और 800 मोबाइल वैन का इस्तेमाल करेगी. इसे नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF), सफल, मदर डेयरी (Mother Dairy) और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए बेचा जाएगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत आटा लॉन्च करने के दौरान बताया कि कुछ सरकारी एजेंसियों को 21.5 रु. प्रति किलो के हिसाब से 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं आयोजित किया गया है. ये एजेंसियां इस गेहूं को आटे में बदलकर 27.5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचेंगी. उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार अभी देश में आटा की औसत कीमत 36 रुपए प्रति किलो है.
बाजार में भी ज्यादातर नॉन-ब्रांडेड आटे की रिटेल प्राइस 30-40 रुपए किलो है. वहीं, ब्रांडेड आटा 40-50 रुपए प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है. गेहूं की कीमतें बढ़ने की वजह से फेस्टिव सीज़न में आटे की कीमत में बढ़ोतरी हो रही थी. इसे देखते हुए सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया है.
इसके अलावा सरकार 60 रुपए प्रति किलो की कीमत पर भारत दाल (चने की दाल) भी उपलब्ध करा रही है.
प्याज के बढ़ते दामों से ग्राहकों को राहत देने के लिए सरकार 25 रु. प्रति किलो के रेट से प्याज बेच रही है. नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और नेफेड ₹25 किलो के रेट से बफर प्याज बेच रही हैं.
ये भी पढ़ें: नवंबर में खाने की थाली महंगे होने के हैं आसार, प्याज के बढ़ते दाम रह सकते हैं बड़ी वजह