Bharat Rice: पिछले कुछ महीनों से चावल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार आज भारत ब्रांड का चावल लॉन्च करेगी. सब्सिडी वाला ये 'भारत राइस' (Bharat Rice) 29 रुपए प्रति किलो की दर पर बेचा जाएगा. यह चावल 5 किलो और 10 किलो के पैक में उपलब्ध होगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सालभर में चावल की कीमतें 14.5 फीसदी बढ़ी हैं. इसी बीच सस्ते भारत आटा और भारत दाल के बाद अब चावल के भाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार 'भारत चावल' बेचने जा रही है. इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.
सरकार मंगलवार (6 फरवरी) को शाम 4 बजे भारत राइस (Bharat Rice) लॉन्च करेगी. 'भारत राइस' को भारतीय नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के जरिए बेचा जाएगा.
बता दें कि 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार ने 'भारत आटा' लॉन्च किया था. इसकी कीमत 27.50 रुपए प्रति किलो है. ये 10 किलो और 30 किलो के पैक में उपलब्ध है. गेहूं की बढ़ती कीमत की वजह से यह फैसला लिया गया था. वहीं, भारत ब्रांड के तहत चना दाल 60 रु. प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है.
ये भी देखें: दिवाली से पहले लोगों को बेहद सस्ता आटा बेच रही सरकार, जानें कहां से खरीद सकेंगे?