अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज तेजी देखने को मिल रही है. तेल कंपनियों ने सोमवार 29 मई 2023 को पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है.नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.76 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल 9 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे बढ़कर 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जिसमें पांच पैसे की बढ़ोतरी हुई है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 108.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे बढ़कर 93.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 2 पैसे बढ़कर 96.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े:पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हो सकती है बारिश, यहां जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.