China’s BYD: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स के मामले में पीछे रह सकती है. दरअसल, चीन की कंपनी बीवाईडी कंपनी (BYD Company) नए साल में टेस्ला की बादशाहत छीन सकती है. बता दें कि टेस्ला दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनाती है.
पिछले कुछ साल में ईवी मार्केट में चीन की कंपनियों का दबदबा बढ़ा है. चीन कारों के निर्यात के मामले में पिछले कुछ सालों में अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जर्मनी को पीछे छोड़ने के बाद अब जापान को भी टक्कर दे रहा है. चीन ने इस साल अक्टूबर तक 36 लाख गाड़ियों का निर्यात किया है जिनमें से 13 लाख इलेक्ट्रिक गाडियां थीं.
ये भी देखें: इस गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का स्टॉक 12 फीसदी टूटा, दिल्ली सरकार की नई EV पॉलिसी रही वजह
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शेनजेन के हेज फंड Snow Bull Capital के चाइनीज ऑपरेशन के चीफ ब्रिजेट मैकार्थी ने बताया कि ऑटो इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा का माहौल बदल गया है. अब साइज़ और विरासत से कहीं ज्यादा महत्व इनोवेशन को लेकर कंपनियों की स्पीड का है. अब ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी इनोवेट करते हैं. BYD ने बाकी कंपनियों के मुकाबले बहुत पहले ही इस इनोवेशन की तैयारी शुरू कर दी थी और अब वह दूसरी कंपनियों की तुलना में आगे नज़र आ रही है.
मस्क का कहना है कि अधिक ब्याज दर के कारण कम ही लोग इलेक्ट्रिक गाडियां खरीद सकते हैं. लेकिन बीवाईडी के फाउंडर वांग चानफू इस बारे में अलग राय रखते हैं. बीवाईडी की करीब आधा दर्जन कारों की कीमत चीन में टेस्ला के सबसे सस्ते कार मॉडल से कहीं कम है.
ये भी देखें: टेस्ला ने शुरू की 'बुलेटप्रूफ' साइबरट्रक की डिलीवरी, जानें कीमत से रेंज तक सभी जानकारी