Ban on Chinese CCTV Cameras: अमेरिका (America) सहित दुनियाभर के कई देशों में बैन चाइनीज सीसीटीवी कैमरे (Chinese CCTV Cameras) को अब भारत (India) में भी बैन करने की मांग उठ रही है. दरअसल, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का कहना है कि चीनी सीसीटीवी प्रणाली किसी भी डाटा को देश से बाहर ट्रांसफर करने में सक्षम है. यही वजह है कि आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर चीनी सीसीटीवी सिस्टम को देश भर में प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है.
भारत में बड़े पैमान पर चाइनीज सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल
कैट का यह भी कहना है कि पहले जिस तरह सरकार ने चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था, उसी तरह देश में चीनी सीसीटीवी के उपयोग को भी बंद करे. गौरलतब है कि भारत में बड़े पैमान पर चाइनीज सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल होता है.
ये भी पढ़ें: Budget Session: कांग्रेस अध्यक्ष ने PM Modi पर साधा निशाना, Rahul Gandhi की माफी विवाद पर दिया जवाब