मोदी सरकार (Modi government) जल्द ही देश के गांवों को सिनेमा हॉल की सौगात देने वाली है. कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre -CSC) ने ऐलान किया है कि मार्च 2023 तक गांवों में 500 सिनेमा हॉल (Cinema hall) खोले जाएंगे. वहीं PTI के मुताबिक CSC और अक्टूबर सिनेमा 2024 तक 10,000 सिनेमा घर खोलेंगे. एक सिनेमाघर या वीडियो पार्लर (video parlor) के लाइसेंस के लिए करीब 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा.
कितनी होगी कैपेसिटी ?
साल 2023 के आखिर तक भारत में 1500 सिनेमा हॉल काम करेंगे. गांव में खुलने वाले इन सिनेमा हॉल की सिटिंग कैपेसिटी 100 से 200 सीट तक होगी. बता दें कि साल 2019 में मोदी सरकार ने देश में स्क्रीन और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने की योजना की बात की थी. फिल्म उद्योग भारत में रोजगार के अवसर देने के साथ अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में भी खास योगदान रखता है.
Mumbai News: नाबालिग लड़की को किस करने का मामला , कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा