CNG Price Hike: महंगाई की मार के चलते अब गाड़ी चलाना भी महंगा होता जा रहा है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सीएनजी गैस (CNG gas) की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें रविवार यानी 15 मई से लागू हो गई हैं. नई कीमते लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी गैस 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम (CNG Price) हो गई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. जबकि मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 80.84 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
बता दें कि सीएनजी की कीमतों में एक महीने बाद इजाफा हुआ है. इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे. इस तरह से देखा जाए तो एक महीने के भीतर CNG गैस की कीमत में चार रुपये पचास पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई है.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: भारत में गेहूं के निर्यात पर लगी रोक, दुनिया में बढ़ती कीमतों के बाद फैसला