बुधवार को महाराष्ट्र में CNG के खुदरा भाव में (CNG Price in Maharashtra) में बढ़ोतरी देखने को मिली. महाराष्ट्र में मंगलवार को ही CNG के दाम में पांच रुपये प्रति किलो और पाइप से घरों में सप्लाई होने वाली गैस PNG के दाम में (PNG Price in Maharashtra) 4.50 रुपये प्रति घन मीटर का इजाफा हुआ था.
यह भी पढ़ें: Retail Inflation Rate: 17 महीनों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची खाने-पीने के सामानों की कीमत
महाराष्ट्र गैस लिमिटेड (Maharashtra Gas Limited) ने CNG और PNG की कीमतों में इजाफे का ऐलान करते हुए कहा कि लागत बढ़ने से ईंधनों के दाम में वृद्धि करनी पड़ी है. बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो चुकी हैं.
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में CNG और PNG की कीमतों में दूसरी बार इजाफा देखने को मिला है. इसके पहले छह अप्रैल को CNG के दाम सात रुपये प्रति किलो और PNG के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे. एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में CNG के दाम 12 रुपये प्रति किलो और PNG के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं.
मुंबई में CNG अब 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली PNG 45.50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है.