CNG-PNG Price Hike: लगातार बढ़ती महंगाई (Inflation) से हर कोई परेशान है. बीते कुछ महीनों में खाने पीने वाली चीजों के दाम में रिकॉर्ड उछाल आया है. आने वाले कुछ महीनों में भी आम लोगों को कोई राहत मिलने वाली नहीं है. 1 अक्टूबर से लोगों को एक बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि CNG और PNG के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी देखें- Grand Vitara launch: तहलका मचाने आई ये धांसू SUV, कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस; कीमत बहुत ही कम
आपको बता दें कि सरकार हर 6 महीने पर घरेलू प्राकृतिक गैस के दामों (Domestic Gas Price) की समीक्षा करती है. ऐसे में सरकार 30 सितंबर को अगली समीक्षा करेगी. माना जा रहा है कि डॉलर में रिकॉर्ड मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी के बाद 1 अक्टूबर से CNG और PNG कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.
गौरतलब है कि एक अप्रैल 2022 को प्राकृतिक गैस के दाम को बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति MMBtu (Metric Million British Thermal Unit- MMBtu) किया गया था. वहीं, अब इसे बढ़ाकर 9 डॉलर प्रति MMBtu (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) तक किया जा सकता है. मतलब कि दामों में 50 फीसद तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
बता दें कि प्राकृतिक गैस के दाम में अगर एक डॉलर की बढ़ोतरी होती है, तो CNG के दाम 4.5 रुपये प्रति किलो तक बढ़ जाते हैं. ऐसे में आने वाले महीनों में CNG और PNG के दाम में 10 से 12 रुपये की बढ़ोतरी संभव है.
इसे भी देखें- Changes from 1st October: 1 अक्टूबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जान लें नहीं तो होगा भारी नुकसान