CNG-PNG Price hike: मुंबईवालों (Mumbaikars,) की जेब पर एक बार फिर महंगाई (Inflation) ने डाका डाला है. बता दें कि बीते कई महीनों से देश की आर्थिक राजधानी (economic capital) में CNG और PNG के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. नई कीमतें 4 नवंबर रात 12 बजे से लागू हो गयी है. महानगर गैस लिमटेड (MGT) ने CNG की कीमतों में 3.5 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि PNG की कीमतों में 1.5 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की है.
Himachal Pradesh: 106 साल की उम्र में श्याम शरण नेगी का निधन,डीसी किन्नौर ने की पुष्टि
कितनी बढ़ी कीमतें
नई कीमतों के अनुसार मुंबई में CNG की कीमत 86 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है वहीं PNG, 52.50 रुपये प्रति SCM से बढ़कर 54 रुपये प्रति एससीएम हो गई है.
क्यों बढ़ें दाम
महानगर गैस लिमिटेड (MGT) ने बढे हुए दामों के पीछे बढ़ती लागत का हवाला दिया है, वहीं कम गैस की आपूर्ति भी बढे हुए दामों की वजह है. बताते चले कि इससे पहले भी अक्टूबर माह में CNG और PNG के दामों में बढ़ोतरी की गई थी.
8 महीनों में 30 रुपये तक बढे दाम
मुंबई में इस साल CNG और PNG की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखी गई है. बीते 8 महीनों में CNG की कीमतों में 30 रुपये की वृद्धि हुई है वहीं PNG के दामों में 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
Up news : गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे पर कसा शिकंजा, ED ने गिरफ्तार किया