आसमान छूती महंगाई के बीच मुंबई के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मुंबई में CNG और PNG की कीमतों में कटौती की गई है. गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने CNG की रिटेल कीमत 6 रुपये घटा दी है.
इसके अलावा पाइप के जरिये जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमत में 3.50 रुपये कम करने की घोषणा की है. ये नई कीमत आज शुक्रवार से लागू हो गई है. महानगर गैस लिमिटेड ने गुरुवार को दिए अपने एक बयान में कहा था कि, राज्य सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस पर वैट को 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: LPG Price hike: महंगाई का तगड़ा झटका, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बंपर इजाफा
सरकार के इस फैसले से मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में CNG की रिटेल कीमत 60 रुपये प्रति किलो और घरेलू PNG की रिटेल कीमत 36 रुपये घन मीटर हो जायेगी. जिस वजह से महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई के उपभोक्ताओं के लिए कीमतें कम करने का फैसला किया है.