CNG-PNG New Price : बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. प्राकृतिक गैस की प्राइसिंग के फार्मूला में बदलाव होने से CNG और PNG की कीमतों में गिरावट हुई है. शनिवार से सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 5 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक कम हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली में जहां पहले CNG का रेट 79.56 रुपए प्रति किलोग्राम था. वो अब घटकर 73.59 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है. वहीं पीएनजी के रेट की अगर बात करें तो, ये पहले 53.59 प्रति SCM था, जो अब 47.59 प्रति SCM हो गया है.
वहीं मुंबई में CNG और PNG की सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी कीमतों में कटौती कर दी है. मुंबई में अब CNG 79 रुपये प्रति किलो और PNG 49 रुपये प्रति यूनिट के दाम पर मिलने लगेगी. नई कीमतें शुक्रवार रात 12 बजे से ही लागू हो गई हैं.