CNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर (DELHI- NCR) में एक बार फिर सीएनसी (CNG) के दाम में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार देर रात सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया है. नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में अब नई कीमत 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 78.17 रुपये प्रति किलो हो गई है. जबकि गुरुग्राम में सीएनजी कीमतें 83.94 रुपये किलो हो गई है. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई है.
बता दें कि बीते 6 दिनों में लगातार दूसरी बार सीएनजी की कीमतों में यह बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 15 मई को CNG के 2 रुपये दाम बढ़ाए गए थे.
ये भी पढ़ें : कभी भारत को 'भिखारियों का देश' कहने वाला अमेरिका, गेहूं के लिए क्यों गिड़गिड़ा रहा?
वहीं देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो, पिछले एक महीने से अधिक समय से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 105.41 रुपये प्रति लीटर पर, जबकि डीजल (Diesel) 96.67 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है. वहीं नोएडा की बात करें, तो यहां शनिवार को एक लीटर पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर में बिका रहा है.