दिल्ली में एक बार फिर CNG के रेट बढ़ गए (CNG rates increased) हैं. IGL ने सीएनजी के दामों में 95 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बढ़े हुए दाम 17 दिसंबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. दिल्ली में CNG भरवाने के लिए 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से पैसे देने पड़ रहे हैं. CNG के दाम में बढ़ते का असर आम लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है.
Delhi News: पैसो के लिए भतीजे ने गर्लफ्रेंड संग कर दी चाची की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया
8 अक्टूबर को बढ़े थे दाम
इससे पहले 8 अक्टूबर 2022 को CNG की कीमत (CNG Price in Delhi) 3 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई गई थीं. उसके बाद से दिल्ली में सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. ये अब बढ़ कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. उस वक्त PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
India China Clash: जब रिपोर्टर से राहुल गांधी ने कहा, अब याद आया चाइना, देखें वीडियो