Coal India Dividend: अगर आप सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का शेयर खरीदने का प्लान कर रहे हैं या आपके पास पहले से मौज़ूद है तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल कोल इंडिया वित्त वर्ष 2023-24 के लिए निवेशकों को 30 रुपए डिविडेंड प्रति शेयर ऑफर कर सकती है. यह अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड होगा. ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama Institutional Equities) ने अपनी रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया है.
नुवामा ने Coal India शेयर प्राइस पर टारगेट को 361 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 389 रुपए प्रति शेयर कर दिया है. इससे मौजूदा भाव से स्टॉक में 35.44% की तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें: जल्द आने वाले आईपीओ की लिस्ट; टाटा टेक समेत जान लें इन कंपनियों के नाम
बता दें कि सोमवार यानी 9 अक्टूबर को कोल इंडिया का स्टॉक NSE पर 0.21 फीसदी गिरकर 287.20 रु. प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. इस साल अब तक Coal India के स्टॉक में करीब 28 फीसदी की और पिछले एक साल में शेयर में 25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. Nuvama का अनुमान है कि इसमें एक साल के अंदर 35 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
अनुमान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में कंपनी 30 रुपए प्रति शेयर और वित्त वर्ष 2024-25 में 25 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का ऐलान कर सकती है.
नुवामा ने वित्त वर्ष 2023-24 के EBITDA अनुमान को 9 फीसदी तक और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8 फीसदी तक बढ़ाया है.
ग्लोबल इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज में तेजी आने से कोयले के दाम भी बढ़े हैं. दाम बढ़ने से ई-ऑक्शन प्रीमियम सितंबर में 106 फीसदी रह सकता है जबकि जून में ये 54 फीसदी पर था.
बता दें कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म रेलीगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) कोल इंडिया (Coal India) सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली टॉप 10 कंपनियों में शामिल है. 8.2 फीसदी की डिविडेंड यील्ड के साथ ये कंपनी सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी है. FY22 में कोल इंडिया का डीपीएस यानी डिविडेंड प्रति शेयर 17 रुपए था. वहीं, FY23 में ये 24.3 प्रति शेयर था.
ये भी पढ़ें: बिक सकती है अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल, 80 करोड़ डॉलर जुटाएगा हिंदुजा ग्रुप