Coal India OFS: आज कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का शेयर 4.41 फीसदी टूटकर 230 रुपये के करीब ट्रेड करता दिखा. इसकी वजह ये है कि सरकार कोल इंडिया में अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है. यह हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के ज़रिए बेची जाएगी. यह हिस्सेदारी बेचकर सरकार का प्लान 4,000 करोड़ रु. जुटाने का है. बता दें कि कोल इंडिया के OFS की फ्लोर प्राइस (Floor Price) यानी न्यूनतम कीमत 225 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.
कोल इंडिया का ऑफर 1 और 2 जून के लिए खुला है. यह ओएफएस 1 जून को रिटेल निवेशक और 2 जून को नॉन- रिटेल निवेशकों को लिए होगा. कोल इंडिया के मुताबिक इस ऑफर के तहत कंपनी के 9.24 करोड़ शेयर बेचे जायेंगे जिससे कंपनी की 1.5 फीसदी हिस्सेदारी कम हो जाएगी. इसके साथ ही अतिरिक्त 1.5 फीसदी स्टेक बेचने के लिए ग्रीन शू (Green Shoe) का ऑप्शन भी रखा गया है.
ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत, कंपनियों के प्रमोटर एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के ज़रिए शेयर बेचते हैं और अपनी होल्डिंग कम कर सकते हैं.