महंगाई से जूझ रही जनता को जल्द ही बिजली संकट का सामना भी करना पड़ सकता है. दरअसल देश भर के 12 राज्यों के थर्मल पावर प्लांट को चलाने के लिए कोयले के भंडार में कमी की वजह से बिजली संकट पैदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: SBI ने तोड़ा करोड़ो ग्राहकों का दिल, बढ़ती महंगाई में किया लोन के इंट्रेस्ट रेट में इजाफा
अक्टूबर 2021 से ही देश के 12 राज्यों में कोयला आपूर्ति का संकट देखा जा रहा है. अखिल भारतीय बिजली इंजीनियर महासंघ ने कहा कि, हमने घरेलू थर्मल पावर प्लांट को चलाने के लिए जरूरी कोयला भंडार में कमी के बारे में केंद्र एवं राज्यों की सरकारों को आगाह किया है.
गर्मियों के मौसम में बिजली का मांग भी काफी बढ़ गई है. बता दें कि अप्रैल महीने के पहले पखवाड़े में ही घरेलू स्तर पर बिजली की मांग बढ़कर 38 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है.