लाइवमिंट ( LiveMint ) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें नैस्डैक लिस्टेड प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी देने के बात कही गई है. रिपोर्ट के अनुसार चेतावनी वर्क फ्रॉम ऑफिस पॉलिसी को लेकर है. कंपनी ने बार-बार याद दिलाने के बाद भी ऑफिस लौटने के आदेश की अवहेलना करने पर उन्हें नौकरी से निकाले जाने की चेतावनी कॉग्निजेंट ने अपने कर्मचारियों को दी है.
(एडिटरजी स्वतंत्र रूप से रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करता है )
रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 अप्रैल को कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में, कॉग्निजेंट ने उन लोगों से कहा है जो चेतावनी के बावजूद ऑफिस नहीं लौटे हैं, वो लोग ऑफिस की अपेक्षाओं पर अपने रिपोर्टिंग मैनेजर से पहले के संचार का संदर्भ लें. रिपोर्ट में एक कर्मचारी को लिखे लेटर में कहा गया है कि, "कृपया ध्यान दें कि निर्देशों का पालन करने में विफलता कंपनी की नीतियों के अनुसार गंभीर कार्रवाई होगी और तदनुसार आपके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिससे बर्खास्तगी तक हो सकती है."
कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस ने फरवरी में एक ज्ञापन में कहा था कि सभी भारतीय सहयोगियों से "प्रति सप्ताह औसतन तीन दिन या उनके टीम लीडर द्वारा परिभाषित अनुसार ऑफिस में रहने की उम्मीद की जाती है",
कॉग्निजेंट की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी में 347,700 कर्मचारियों में से लगभग 254,000 कर्मचारी भारत में स्थित है, जो कंपनी का सबसे बड़ा कर्मचारी आधार है. भारतीय आईटी कंपनी जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और विप्रो ने कर्मचारियों को 2023 में कार्यालय लौटने के लिए अनिवार्य किया, टीसीएस ने सप्ताह में पांच दिन का शेड्यूल रखा है