Commercial LPG price cut: कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में लगातार तीसरे महीने बड़ी गिरावट आई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 83.5 रुपए की कमी आई है. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इस महीने भी कोई कटौती नहीं की गई है. ये पिछले महीने की तरह ही समान हैं. इससे पहले 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 171.5 रुपये की कटौती की गई थी.
नई दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपये की कमी आई है जिसके बाद नई कीमत 1773 रुपये हो चुकी है. वहीं, मुंबई में 19 किलो एलपीजी सिलेंडर 1725 रुपये और चेन्नई में 1973 रुपये में बिक रहा है. कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 1,875 रुपए तय की गई है.
वहीं 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इसकी रेट 1,003 रुपये है. मुंबई में इसकी कीमत 1,002.5, कोलकाता में 1,029 रुपए और चेन्नई में 1,081.5 रुपए है.
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Marketing Companies) घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं.