Cooking Oil Price Hike: जल्दी ही आपकी रसोई का बजट बढ़ने वाला है. खाने के तेल के दामों में पहले से ही आग लगी है और आने वाले दिनों में इसमें और भी उछाल आ सकता है. दरअसल पाम ऑइल (Palm Oil) के सबसे बड़े निर्यातक देश इंडोनेशिया ने, इसके निर्यात पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani करने जा रहे हैं सबसे बड़ी विदेशी डील, इस दिग्गज फार्मा चेन में लागाएगें बोली
इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने के बाद भारत आने वाला 2,90,000 टन एडिबल ऑयल इंडोनेशिया के पोर्ट और ऑयल मिल में फंस गया है. बैन के बाद, भारत में वेजिटेबल ऑयल की कमी होने के आसार हैं.
भारत दुनिया भर में सबसे ज्यादा Cooking Oil का आयात करता है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर साल 1.3 करोड़ टन रसोई तेल का आयात होता है. इसमें 63 फीसदी हिस्सा यानी 8.5 लाख टन पॉम आइल आयात का है.
भारत अपनी जरूरतों का लगभग 70 फीसदी पाम ऑइल, इंडोनेशिया से इंपोर्ट करता है. इंडोनेशिया से भारत में पाम ऑइलआयात करने वाली कंपनी, BL Agro के मुताबिक, भारत रसोई तेल की कुल खपत का 65 फीसदी आयात करता है. इसमें से लगभग 60 फीसदी हिस्सा पाम ऑइल का होता है.
बता दें कि, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से, खाद्य समानों की उपलब्धता तय करने के लिए कई देश, एक्पोर्ट पर बैन लगा रहे हैं. इंडोनेशिया का यह फैसला भी इसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा है कि, देश में पाम ऑइल की उपलब्धता तय होने के बाद ही इसे एक्सपोर्ट किया जाएगा. दरअसल पाम ऑइल का सबसे बड़ा उत्पादक होने के बाद भी, खुद इंडोनेशिया इसकी कमी से जूझ रहा है.