पूरी दुनिया में Covid-19 का नया वैरियंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है. लेकिन जाने माने रईस और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स इसे आशा कि नई किरण के तौर पर देख रहे हैं.
मंगलवार को एडिनबर्ग विश्वविद्यालय (The University of Edinburgh) में वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य की अध्यक्ष देवी श्रीधर के द्वारा ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए बिल गेट्स ने कहा कि, ओमिक्रॉन के मामलों में जैसे ही मौजूदा उछाल कम होगा, देश के बाकी हिस्सों में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है. एक बार ऐसा होने के बाद Covid एक मौसमी फ्लू की तरह हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना के दौरान भारत से ज्यादा मजबूत रही हमारी इकोनॉमी: इमरान खान
बिल गेट्स के अलावा काफी विशेषज्ञों का भी यही मानना है. बिल गेट्स के मुताबिक ओमिक्रॉन के फैलाव से कम से कम अगले साल तक के लिए Covid से लड़ने की प्रतिरक्षा पैदा होगी. जो कि Covid के प्रभाव को कम करने में सहायक सिद्ध होगी. अगर Covid के खिलाफ पर्याप्त प्रतिरक्षा पैदा हो जाती है, तो इसका प्रभाव काफी तेजी से कम हो जाएगा.