टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) से दुनिया के सबसे रईस शख्स का ताज छिन गया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) फैशन की दिग्गज कंपनी LVMH के ओनर हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक जनवरी से अबतक एलन मस्क की टोटल नेटवर्थ गिरावट के बाद 164 बिलियन डॉलर हुई है जो बर्नार्ड अरनॉल्ट की 171 बिलियन डॉलर की टोटल नेटवर्थ से कम है.
बता दें कि मस्क को इस साल इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का स्टॉक 50 फीसदी से अधिक नीचे आने से बड़ा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला ने लगभग अपना आधा बाजार मूल्य खोया है. वहीं पेरिस स्थित LVMH की मांग में कोविड प्रतिबंध हटने के बाद से ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.