Crude Oil Price Drop: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil) में गिरावट देखी जा रही है. करीब 7 महीने बाद क्रूड के दाम में इतनी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. कच्चे तेल का दाम वर्तमान में 92 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है. क्रूड ऑयल (Crude Oil) के रेट में गिरावट आने से आने वाले दिनों में पेट्रोलियम (Petroleum) कुछ रुपये सस्ता हो सकता है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) लगभग 3 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है.
इसे भी देखें-Retirement Age in India: EPFO क्यों बढ़ाना चाहता है रिटायरमेंट की उम्र? इससे फायदा होगा या नुकसान
एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल पर भी पहुंच सकता है. ऐसे में पेट्रोलियम (Petroleum) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी आ सकती है. कई बार नोट किया गया है जब क्रूड ऑयल 1 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हुआ है और उस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम में 55-60 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई है.
आपको बता दें कि कच्चे तेल को मापन बैरल यूनिट में किया जाता है और एक बैरल में लगभग 159 लीटर कच्चा तेल (Crude Oil) आता है. कच्चे तेल का दाम वर्तमान में 92 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. ऐसे में अगर कच्चे तेल का दाम घटता है, तो इसका सीधा असर पेट्रोलियम की कीमतों पर पड़ेगा.
इसके अलावा रुपये की तुलना में डॉलर के कमजोर या मजबूत होने पर भी पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत अपनी जरूरत का 85 फीसद कच्चा तेल दूसरे देशों से खरीदता है और इसकी कीमत वह डॉलर में चुकाता है.
इसे भी देखें- Adani Group: क्या अडानी ग्रुप ने लिया है करोड़ों का लोन? कर्ज की आशंका पर समूह ने दी ये सफाई