निजी क्षेत्र में बिजली के उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण करने वाली दिग्गज कंपनी टाटा पावर पर साइबर अटैक (Cyber Attack) हुआ है. टाटा पावर (Tata Power) ने शुक्रवार को कहा कि साइबर हमले से उसका सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) बुनियादी ढांचा प्रभावित हुआ है और उसकी प्रणालियों पर असर पड़ा है. टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के आईटी क्षेत्र के बुनियादी ढांचे पर साइबर हमला हुआ है.
जानकारी के मुताबिक अटैक के बाद टाटा पावर ने कहा कि कंपनी ने प्रणालियों को दुरुस्त और बहाल करने के लिये कदम उठाया है. कंपनी के अनुसार परिचालन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रणाली काम कर रही है. फिलहाल साइबर हमले से उसके कुछ आईटी सिस्टम प्रभावित हुए हैं. महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टाटा पावर और अन्य बिजली कंपनियों पर खतरे के बारे में एक खुफिया सूचना मिली थी. अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित कंपनियों को अलर्ट कर दिया गया है और फायरवॉल का ऑडिट किया जा रहा है. मामले की जांच जारी है. बता दें कि टाटा पावर कंपनी लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई में है. 10,577 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के साथ यह भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है.