पिछले कुछ वक्त में डिजिटल ट्रांजैक्शन का चलन तेजी से बढ़ा है.लेकिन डिजिटल ट्रांजैक्शन के साथ फ्रॉड की घटनाएं भी काफी तेजी से बढ़ी हैं. ऐसे में बैंक ग्राहकों के मेहनत की कमाई को बचाने के लिए RBI समय समय पर उनको आगाह भी करता रहता है, और कुछ उपाय भी सुझाता है.
यह भी पढ़ें: Amabani Vs Adani: अडानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, अंबानी को छोड़ा पीछे.. बनाया यह रिकॉर्ड
RBI Says ने अपने हालिया ट्वीट में ग्राहकों को डिजिटल फ्रॉड से आगाह किया है, और उससे बचने का तरीका बताया है. RBI ने ट्वीट में लिखा है कि, RBI कहता है बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए सुरक्षित वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही पब्लिक नेटवर्क से बचाव करना चाहिए. सुरक्षित लेनदेन आप से शुरू होते हैं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले आए हैं जब साइबर फ्रॉड करने वाले लोग किसी ऑफिशियल नंबर में कुछ अंकों का बदलाव कर लेते हैं. इसके बाद किसी भी कंपनी का चुनाव करके इस पर रजिस्टर कर लेते हैं. इसके बाद लोगों को कॉल करके, मैसेज करके उनका CVV, OTP, PIN आदि जैसे जरूरी जानकारी लेकर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं.
डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए आपको किसी अनजान लिंक, मेल, मैसेज और कॉल से बचना चाहिए, और उन पर कभी भी अपनी पर्सनल बैंकिंग जानकारी साझा नहीं करना चाहिए.