Ludhiana Cycle Industry gets bumper order: लंबे समय से मंदी की मार झेल रही लुधियाना की साइकिल इंडस्ट्री को बड़ा फायदा हुआ है. लुधियाना की साइकिल इंडस्ट्री को अलग-अलग राज्यों से करीब 38 लाख साइकिलों के ऑर्डर मिले हैं, जिससे साइकिल इंडस्ट्री में बूम आ सकता है. इसके साथ ही उन्हें दूसरे राज्यों से भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
साइकिल इंडस्ट्री को मिले इस बड़े ऑर्डर से लुधियाना के संबंधित उन उद्योगों को भी काफी फायदा हो रहा है, जो साइकिल में इस्तेमाल होने वाले सामान की सप्लाई करते हैं.
ये भी पढ़ें: घर खरीदना हुआ महंगा, जानें दिल्ली-गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में कितने बढ़े प्रॉपटी के दाम
साइकिल उद्योग की अग्रणी संस्था यूनाइटेड साइकिल्स एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (United Cycles and Parts Manufacturers Association) के सीनियर वाइस चेयरमैन अवतार सिंह भोगल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के संकट के बाद साइकिल इंडस्ट्री को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इससे इंडस्ट्री में एक नई जान आ गई है. उन्हें उम्मीद है कि आगे और भी ऑर्डर मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस ऑर्डर से न सिर्फ साइकिल उद्योग बल्कि साइकिल उद्योग से जुड़े अन्य उद्योगों को भी काफी फायदा होगा.
साइकिल इंडस्ट्री को मिले इस ऑर्डर को लेकर लुधियाना के लोहा, स्टील और प्लास्टिक जैसे उद्योगों से जुड़े उद्योगपतियों में काफी उत्साह है.
बता दें कि देश की सबसे ज्यादा साइकिलें पंजाब के लुधियाना में बनती हैं. कोविड-19 के बाद से राज्य सरकारों ने सरकारी टैंडरों का सिलसिला रोक दिया था. लेकिन अब जोर-शोर के साथ दोबारा इसे लांच कर दिया गया है. इसका एक कारण आगामी लोकसभा चुनावों को भी माना जा रहा है. यहां बता दें कि राज्य सरकारें 9वीं व 10वीं क्लास के छात्र-छात्राओं को सर्व शिक्षा अभियान के तहत मुफ्त में साइकिल बांटती है.
ये भी पढ़ें: Cricket World Cup में पानी की तरह पैसा बहा रहीं कंपनियां, 10 सेकंड के विज्ञापन पर 30 लाख रु. खर्च