होली (Holi) से पहले मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा दे सकती है. खबरों के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में होनेवाली कैबिनेट बैठक में सरकार इस पर फैसला ले सकती है.
ये भी पढ़ें: UPI Payments: अब सिंगापुर से भी कर सकेंगे UPI, PM Modi ने लॉन्च की क्रॉसबॉर्डर कनेक्टिविटी सर्विस
हालांकि, अभी तक इस बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल केंद्रीय कमर्चारियों को 38 फीसदी DA यानी महंगाई भत्ता मिलता है, और पिछले साल की तरह इस बार भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की चर्चा है. अगर ऐसा होता है तो ये बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. साथ ही कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी का एरियर भी मिलेगा. हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य 3 फीसदी डीए बढ़ाने का ऐलान किया है.