7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करते हुए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा 1 जुलाई 2023 से मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लग गई है. इसके बाद महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी हो गया है. इसका फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को होगा. बता दें कि महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है.
बता दें कि सरकार ने 17 अक्टूबर को ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटगरी वाले कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर बोनस देने की भी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, एक महीने की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस