महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की आस लगाए बैठे केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. खबर है कि केंद्र सरकार इस महीने के आखिरी में कर्मचारियों को सैलरी (Salary) में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है. हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि इस महीने होने वाली कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में सरकार डीए (DA) में बढ़ोतरी पर बड़ा फैसला कर सकती है. जाहिर है अगर ऐसा हुआ तो फिर कर्मचारियों की दशहरा (Dussehra) से पहले ही दिवाली (Diwali) मन जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Accident: हजारीबाग में रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरी बस, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
खबरों की मानें तो सरकार इसी महीने की 28 तारीख को महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सरकारी कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में बढ़ी हुई सैलरी मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: UP News: डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में आए दिव्यांग फरियादी को पुलिस ने घसीटकर निकाला, वीडियो वायरल
जुलाई और अगस्त का मिलेगा एरियर
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिलता है. जो 4 फीसदी बढ़ने के बाद 38 फीसदी हो जाएगा. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Basic Salary) 18,000 रुपये है. तो 34 फीसदी के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता 6,120 रुपये बनेगा. जो 38 फीसदी के हिसाब से बढ़कर 6,840 रुपये हो जाएगा. इस बढ़ोतरी के बाद सितंबर महीने की सैलरी में जुलाई और अगस्त महीने का डीए एरियर (Arrears) भी मिलेगा, यानी डबल तोहफा.