Petrol-Diesel Price Hikes: 137 दिनों के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
मंगलवार को 137 दिनों बाद तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. मंगलवार की सुबह पेट्रोल (Petrol) में 80 पैसा प्रति लीटर और डीजल (Diesel) की कीमतों में 78 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली. बढ़ी हुई कीमतें 22 मार्च, सुबह 6:00 बजे से प्रभावी हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol and Diesel Price Hikes: 137 दिनों के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
LPG price hike: LPG सिलेंडर ने बिगाड़ा बजट, 50 रुपये तक हुआ महंगा
मंगलवार को LPG सिलेंडर महंगा हो गया. 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कीमतें बढ़ने के बाद गैस सिलेंडर (LPG cylinder) का दाम 949.50 रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: LPG price hike: LPG सिलेंडर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, 50 रुपये तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर
बिकने जा रही है फेमस मसाला कंपनी MDH, खरीदारों की दौड़ में HUL सबसे आगे
मसाले बनाने वाली कंपनी MDH Spices बिकने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो देश की दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) सहित कई कंपनियां इसे खरीदने की रेस में शामिल हैं.
Tata Motors ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम, नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू
Tata Motors ने सभी वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ा दी हैं. कीमतों में यह बढ़ोतरी 2 से 2.5 फीसद की सीमा में होगी. बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2022 से अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के आधार पर सभी रेंज में लागू होंगी.
'Instant' फूड डिलिवरी करेगा Zomato, 10 मिनट में पहुंचेगा खाना
फूड डिलिवरी ऐप Zomato ने अपने ग्राहकों के लिए Zomato Instant नाम से एक सर्विस चालू की है. इस सर्विस के जरिए ऑर्डर करने के केवल 10 मिनट बाद ही आपका खाना डिलिवर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'Instant' फूड डिलिवरी करेगा Zomato, केवल 10 मिनट में आपके दरवाजे पर होगा खाना
मंगलवार को बढ़ी Gold-Silver की कीमतें
मंगलवार को Gold-Silver के दाम में तेजी आई. MCX पर अप्रैल वायदा का सोना 51,823 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,815 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है.
31 मार्च तक पूरा कर लें EPF में E-nomination, नहीं तो झेलनी होगी परेशानी
EPF अकाउंट में E-nomination करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. उससे पहले इसे करना जरूरी है. E-nomination ना होने पर खाताधारक की मृत्यु के बाद मिलने वाली राशि अटक सकती है.
धड़ल्ले से बिक रही Maruti Baleno, डेढ़ महीने में 50 हजार पार पहुंची बुकिंग
Maruti की फेमस कार Baleno का अपडेटेड मॉडल धड़ल्ले से बिक रहा है. मारुति की इस फेमस कार को डेढ़ महीने में 50 हजार से भी ज्यादा बुकिंग मिली है.
श्रीलंका में हालात हुए बदतर, सेना की निगरानी में Petrol Pump
श्रीलंका में आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. जरूरी सामानों की कीमतें आसमान छू रही है. हालातों के मद्देनजर श्रीलंका के पेट्रोल पंपों पर सेना की तैनाती में लोगों को पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है.
मंगलवार को Share Market में लौटी बहार, बढ़त के साथ हुआ बंद
सोमवार की गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. मंगलवार को Sensex 600 अंक से अधिक की तेजी से 57,989 और Nifty 190 अंक से ज्यादा की बढ़त से 17,315 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को TECHM, RELIANCE और BAJAJFINSV के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे तो वहीं HINDUNILVR और NESTLEIND को नुकसान सहना पड़ा.
यह भी पढ़ें: तेल और LPG सिलेंडर के अलावा मार्च में बढ़ें इन वस्तुओं के दाम, आम जनता की कट रही जेब