DDA Housing Scheme: अगर आपका दिल्ली में घर लेने का सपना है तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) यानी डीडीए (DDA) की हाउसिंग स्कीम के तहत 5,500 फ्लैट के लिए कल यानी 30 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
डीडीए की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से 'पहले आओ पहले पाओ' योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. DDA के ये फ्लैट दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायम पुरम, रोहिणी, नरेला और सिरसपुर में हैं. इस स्कीम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 900 से अधिक फ्लैट ऑफर किए जायेंगे. EWS कैटेगरी के तहत ऐसे लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए से अधिक नहीं है और परिवार की आय 10 लाख रुपए से कम है. साथ ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को अपनी इनकम सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा.
आप डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 1,000 रुपए है जो कि नॉन-रिफंडेबल है. जो लोग फ्लैट खरीदना चाहते हैं, उन्हें 4-5 दिन दिए जायेंगे जिनमें वो नमूना फ्लैट देख सकते हैं और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपनी पसंद की बुकिंग कर सकते हैं.
बता दें कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपए होगी. वहीं निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए ऑफर किए जाने वाले फ्लैट्स की कीमत लगभग 15-30 लाख रुपये, एमआईजी (मध्यम आय वर्ग) फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़ रुपए और एचआईजी (उच्च आय वर्ग) फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये तक होगी.
फ्लैट की बुकिंग अमाउंट की बात करें तो EWS के लिए बुकिंग राशि 50,000 रु. और एचआईजी के लिए 10 लाख रुपए तक हो सकती है. वहीं, एलआईजी के लिए ये बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपए और एमआईजी के लिए 4 लाख रुपए हो सकती है.
जब आप बुकिंग अमाउंट का भुगतान कर देंगे तो आपको डीडीए की तरफ से एक डिमांड लेटर मिलेगा. आवेदकों को फ्लैट की कीमत का भुगतान करने के लिए 60 दिन का समय दिया जाएगा. वहीं, ब्याज के साथ भुगतान करने के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
मनी कंट्रोल के मुताबिक, 2022 में डीडीए की हाउसिंग स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 7.91 लाख रु. से लेकर 12.42 लाख रु. तक की कीमत वाले और निम्न आय वर्ग के लिए 18.10 लाख रु. से लेकर 22.8 लाख रु. तक की कीमत वाले फ्लैट ऑफर किए गए थे.