DDA Housing Scheme: दिल्ली में फ्लैट खरीदने का है सपना? DDA स्कीम के तहत शुरू होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन

Updated : Nov 20, 2023 17:37
|
Editorji News Desk

DDA Housing Scheme: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की नई हाउसिंग स्कीम 'फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023' (Festival Housing Scheme, 2023) में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी. इसके तहत अलग-अलग श्रेणियों और लोकेशनों पर स्थित नए बने करीब 32,000 फ्लैट बेचे जा सकते हैं. इनमें 1100 फ्लैट्स लग्जरी श्रेणियों के हैं.  

डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक, आवेदक रजिस्ट्रेशन फीस देकर इस स्कीम में अप्लाई कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के साथ लोगों को करीब 20 दिन का समय मिलेगा, ताकि वह खरीदे जाने वाले फ्लैट्स को जाकर देख सकें.

द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला में इस हाउसिंग स्कीम के अधिकांश फ्लैट्स हैं. यह स्कीम दो चरणों में लॉन्च होगी. 24 नवंबर से पहले चरण में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. वहीं, नवंबर के अंत में लग्जरी फ्लैट्स का दूसरा चरण लॉन्च होगा.

ये फ्लैट 'पहले आओ पहले पाओ' के तहत रजिस्टर्ड होंगे. इसमें फ्लैट्स ई-ऑक्शन के जरिए आवंटित किए जायेंगे. ई-ऑक्शन वाले फ्लैट्स में एमआईजी, एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस शामिल हैं.

दूसरे चरण में कुल 1100 लग्जरी फ्लैट्स उपलब्ध होंगे. इनमें द्वारका सेक्टर-19बी में बने पेंटहाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी शामिल हैं. इनमें से कई फ्लैट्स से गोल्फ व्यू भी लोगों को मिलेगा. वहीं, द्वारका सेक्टर-14 में 316 एमआईजी, लोकनायक पुरम में 647 एमआईजी फ्लैट्स स्कीम में शामिल रहेंगे. वहीं, पहले चरण के 28 हजार फ्लैट्स में द्वारका सेक्टर-19 बी में 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स, सेक्टर-14 में 1008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स शामिल हैं. वहीं, लोकनायक पुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दीवाली से पहले लॉन्च हो सकती है डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम, दिल्ली में मिलेंगी 3000 प्रॉपर्टीज
 

 

DDA

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study