DDA Housing Scheme: अगर आपका दिल्ली में घर लेने का सपना है तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) यानी डीडीए (DDA) अगले महीने यानी जून में अपनी हाउसिंग स्कीम ला सकता है. डीडीए की इस स्कीम में निम्न आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 23,000 फ्लैट होंगे.
स्कीम में शामिल ज्यादातर फ्लैट्स नरेला सब-सिटी में होंगे और इन फ्लैट्स का ड्रॉ कंप्यूटर के ज़रिए किया जाएगा. अथॉरिटी मीटिंग से मंज़ूरी मिलने के बाद स्कीम लॉन्च की जाएगी. अभी फ्लैट्स की कीमतें तय नहीं की गई हैं. स्कीम लॉन्च होने से पहले इनकी कीमतें बता दी जाएंगी.
मनी कंट्रोल के मुताबिक, 2022 में डीडीए की हाउसिंग स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 7.91 लाख रु. से लेकर 12.42 लाख रु. तक की कीमत वाले और निम्न आय वर्ग के लिए 18.10 लाख रु. से लेकर 22.8 लाख रु. तक की कीमत वाले फ्लैट ऑफर किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, डीडीए उन लोगों को भी फ्लैट्स या प्लॉट के लिए अप्लाई करने की अनुमति दे सकता है, जिनके पास दिल्ली में पहले से अपना घर है.
डीडीए के पास नरेला, द्वारका और जसोला में अभी 40,000 फ्लैट हैं जिन्हें बेचना बाकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फ्लैट में इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है इसलिए ये फ्लैट किसी ने नहीं खरीदे. डीडीए ने इन फ्लैट्स को बेचने के लिए सड़के बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार जैसी सुविधाएं बढ़ाने पर काम शुरू किया है. साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रिठाला-बवाना-नरेला सेक्शन पर मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया है.