DDA Housing Scheme: अगर आपका भी राजधानी दिल्ली में घर लेने का सपना है तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) यानी डीडीए (DDA) इस साल त्योहारों के दौरान नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए दिवाली से पहले अपनी नई हाउसिंग स्कीम को लॉन्च करने का ऐलान कर सकता है. इस स्कीम में राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख लोकेशंस पर 3000 प्रीमियम प्रॉपर्टीज ऑफर की जा सकती हैं. इसमें पेंटहाउस से लेकर लगभग हर वर्ग के लिए फ्लैट शामिल हो सकते हैं. ये प्रॉपर्टीज सुपर एचआईजी (Super High-Income Group), एचआईजी, एमआईजी और ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) के लिए होंगी. डीडीए के ये फ्लैट द्वारका, लोक नायक पुरम, वसंत कुंज जैसी लोकेशंस पर होंगे. इनमें से कई फ्लैट अभी अंडर कंस्ट्रक्शन में हैं, यानि कि उनका काम जारी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का सपना होगा पूरा, 5,500 फ्लैट के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू
रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कीम के तहत अधिकांश प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑफर की जाएंगी. जैसे कि, द्वारिका में सेक्टर 19बी में बन रहे पेंटाहाउस और सुपर एचआईजी यूनिट शामिल हो सकती हैं. वहीं लोक नायक पुरम में और सेक्टर 14 द्वारिका में बन रहे एमआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी ऑफर किए जा रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, लोक नायक पुरम में प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो जाएगा. वहां केवल फायर नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) ही लंबित रह गया हैं.
अगस्त मे ही डीडीए ने बिना बिके फ्लैट्स की बेहतर बिक्री के लिए स्ट्रेटेजी बनाने के लिए एक रियल एस्टेट कंसल्टेंट को हायर किया था. इसमें बिना बिके डीडीए के करीब 40 हजार फ्लैट्स भी शामिल हैं. कंसल्टेंट अगले एक महीने में अपनी रिपोर्ट सबमिट कर सकता है जिसके बाद डीडीए रिपोर्ट के आधार पर फ्लैट्स को बेचने का काम शुरू कर सकता है.
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने ये भी बताया कि डीडीए की दूसरी हाउसिंग स्कीम जिसमें करीब 23 हजार नए फ्लैट्स शामिल हैं, अगले साल चरणों में शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर इन 8 शहरों में लॉन्च हुआ जियो एयर फाइबर, 599 रु. से प्लान शुरू