कोरोना (Covid-19) की तीसरी लहर की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ITR फाइल करने वाले लोगों को सुविधा देते हुए CBDT ने इसे फाइल करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. ITR File करने की आखिरी तारीख अब 15 मार्च कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: सरकार के मालिकाना हक में आ सकती है Vodafone-Idea, कर्ज चुकाने के लए बेचेगी हिस्सेदारी
बता दें कि, इससे पहले भी ITR File करने की तारीखों में बदलाव हो चुका है. पहले ITR File करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 थी, जिसे आगे बढ़ा कर 31 दिसंबर और फिर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया था.
सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ऑडिट रिपोर्ट और ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है.