Dearness Allowance Hike: 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आधार पर वेतन पाने वाले देश के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार बहुत जल्द महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा सकती है. कर्मचारियों को बुधवार को अच्छी खबर मिल सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार DA (Dearness Allowance) में जो वृद्धि करेगी, वह 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. हालांकि, अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है.
इसे भी देखें- Changes from 1st October: 1 अक्टूबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जान लें नहीं तो होगा भारी नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार इस बार 4 से 5 फीसद तक महंगाई भत्ता बढ़ाने के मूड में है. अगर सरकार DA (Dearness Allowance) में 4 फीसद की बढ़ोतरी करती है, तो सातवें वेतन आयोग के आधार पर 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मियों का DA 720 रुपये बढ़ जाएगा. वहीं, 25,000 वालों का DA 1,000 रुपये बढ़ जाएगा. इसी तरह, 50,000 पाने वाले कर्मियों का DA में 2,000 रुपये प्रतिमाह का फायदा होगा.
वहीं, अगर सरकार 5 फीसद DA बढ़ाती है, तो 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मियों के DA में 900 रुपये प्रतिमाह का इजाफा होगा. इसी तरह 25,000 वालों का 1,250 रुपये और 50,000 रुपये पाने वाले कर्मियों के DA में 2,500 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि होगी.
इसे भी देखें- CNG-PNG Price Hike: अक्टूबर से इतने रुपये बढ़ सकते हैं CNG-PNG के दाम, खाना-पीना और ट्रैवल होगा महंगा!