दिल्ली सरकार(Delhi Govt) ने ऑटो और टैक्सी के किराए(Auto and Taxi Fare) में बढ़ातरी(Hiked) को मंजूरी दे दी है. जल्द ही राजधानी में ऑटो और टैक्सी से सफर(Travel) करना महंगा हो जाएगा. हालांकि इस बारे में अधिसूचना जारी होना ही बाकी है. CNG के दाम बढ़ने की वजह से केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने ये फैसला लिया है. दिल्ली में ऑटो किराया अभी तक शुरुआती 1.5 KM के लिए 25 रुपये था जो अब बढ़कर 30 रुपये हो जाएगा. इसके बाद मीटर डाउन होते ही प्रति किलोमीटर 9.5 रुपये की जगह 11 रुपये प्रति किलोमीटर किराया चुकाना होगा.
ये भी पढ़ें-Himachal Election: हिमाचल में योगी की जबरदस्त डिमांड, हर प्रत्याशी करवाना चाहता है प्रचार
टैक्सी के किराए में भी बढ़ोतरी
शुरुआती 1 किलोमीटर के लिए AC या नॉन AC में किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके बाद नॉन एसी में प्रति किलोमीटर 14 रुपये की जगह 16 रुपये देने होंगे. जबकि AC के लिए 17 प्रति किलोमीटर की जगह 20 रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज देना होगा. वेटिंग चार्ज और एक्स्ट्रा लगेज के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा का किराया पिछली बार 2020 में बढ़ा था जबकि टैक्सी का किराया 2013 में बढ़ा था. साल 2020 में सीएनजी 47 रुपये किलो थी जबकि अक्टूबर 2022 में यह 78 रुपये किलो पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2022: घर जानें के लिए ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, तो इन साधनों से कर सकते हैं सफर