Domestic Flight Ticket Price In India: भारत में डोमेस्टिक फ्लाइट की किराये की कीमतें अचानक बढ़ गई हैं. दिल्ली से मुंबई के लिए 24 घंटे एडवांस बुकिंग कराने पर फ्लाइट की टिकट आपको करीब 14,000 रुपये की पड़ेगी. यह दुनिया के सबसे महंगे घरेलू हवाई किराए (Domestic Airfares) में से एक है.
कमजोर रुपये के बावजूद भी, भारतीय यात्री के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के सबसे व्यस्त घरेलू मार्गों पर लास्ट मिनट का किराया इससे कम ही पड़ता है.
इससे पहले ब्राजील के सबसे व्यस्त मार्ग साओ पाउलो-रियो डी जनेरियो में सबसे महंगा घरेलू हवाई किराया था. इस रूट पर सबसे सस्ता किराया 26,800 रुपये है.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि 6 जून को एविएशन मिनिस्ट्री के साथ एडवाइजरी मीटिंग के बाद दिल्ली से कुछ रूट्स पर किराए में 14% -61% की कमी आई है.
फ्लाइट्स के किराए में बढ़ोतरी की एक वजह गो फ़र्स्ट फ़्लाइट का कैंसल होना भी है. मिंट के मुताबिक, दिल्ली-लेह रूट का स्पॉट फेयर वर्तमान में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 6,000 रुपए से लगभग 7,000 रुपए हो गया है. इसी तरह, दिल्ली-श्रीनगर तक की फ्लाइट की कीमत अब लगभग 12,000 रुपये है, जो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में लगभग 9,000 रुपये थी.
इसके अलावा हवाई किराए बढ़ने की दूसरी वजह है कि ऐसी कोई रेगुलेटरी बॉडी नहीं है जो कीमत को नियंत्रित कर सके. एविएशन इंडस्ट्री ज्यादातर सप्लाई-डिमांड मार्केट मैकेनिज्म (Supply-Demand Market Mechanism) पर ही काम करती है. उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी की छुट्टियों के चलते भी हवाई किराए में बढ़ोतरी हो रही है.