Delhivery IPO: अगर आप LIC IPO के अलावा किसी और IPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो, आज आपके पास बढ़िया मौका है. दरअसल 11 मई यानी आज सप्लाई चेन कंपनी Delhivery का IPO ओपन हो रहा है. निवेशक इस IPO में 11-13 मई यानी दो दिनों तक पैसा लगा सकते हैं. हालांकि पैसा लगाने से पहले आपको इस IPO की पूरी डिटेल जान लेना भी जरूरी है. तो आइये जनते हैं इस IPO के बारे में.
यह भी पढ़ें: Jet Airways को गृह मंत्रालय से मिली सुरक्षा मंजूरी, जल्द आसमान की ऊचाइयों को नापेगी एविएशन कंपनी
यह कंपनी 52,35 करोड़ की वैल्यू का IPO लेकर आ रही है. हालांकि इससे पहले इसका साइज 74,60 करोड़ का था. लेकिन बाजार के उतार चढ़ाव को देखते हुए इसका साइज घटा दिया गया. इस IPO में 4 हजार करोड़ की वैल्यू के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसके तहत 1,235 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रखा गयाा है.
कंपनी ने इस IPO में प्रति शेयर प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट 30 शेयरों का है. बता दें कि इश्यू लॉन्च होने से पहले यह कंपनी एंकर इनवेस्टमेंट राउंड से 2400 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.