Delta Corp: देश की सबसे बड़ी कसीनो चेन डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) को 6,384 करोड़ रुपए का एक और जीएसटी नोटिस मिला है. डेल्टा कॉर्प ने 14 अक्टूबर को इस बात की जानकारी स्टॉक्स एक्सचेंज यानी BSE-NSE को दी है.
दरअसल डेल्टा कॉर्प की सहायक कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग को 6,384 करोड़ रुपये के शॉर्टफॉल टैक्स का भुगतान करने के लिए जीएसटी का नोटिफिकेशन मिला है. इस वजह से कंपनी के शेयरों में भी जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली है. आज डेल्टा कॉर्प का शेयर 10 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया.
ये भी पढ़ें: मार्केट में आ रहा एक नया आईपीओ, 18 अक्टूबर को होगा ओपन, ये रहेगी प्राइस बैंड
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ''जीएसटी नोटिस में डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड को ब्याज और पेनल्टी के साथ शॉर्टफॉल टैक्स का पेमेंट करने की सलाह दी गई है. कंपनी के ऐसा नहीं करने पर CGST एक्ट, 2017 की धारा 74 (1) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. ''
डेल्टाटेक गेमिंग, गेमिंग ऐप Adda52 और Addagames चलाती है. इसे पहले गॉसियन नेटवर्क्स के नाम से जाना जाता था. इस जीएसटी नोटिस के बाद डेल्टा कॉर्प की कुल टैक्स लायबिलिटी 23,206 करोड़ रु. हो गई है. यह राशि कंपनी के मार्केट कैप जो कि 3,749 करोड़ रु. है, से 6 गुना ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: जल्द आने वाले आईपीओ की लिस्ट; टाटा टेक समेत जान लें इन कंपनियों के नाम
इससे पहले 22 सितंबर को कंपनी को 11,140 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान करने का नोटिस मिला था.
इसके अलावा, कंपनी को एक अन्य जीएसटी नोटिस में उसकी तीन सहायक कंपनियों- कैसीनो डेल्टिन डेनज़ोंग, हाईस्ट्रीट क्रूज़ और डेल्टा प्लेज़र क्रूज़ को 5,682 करोड़ रु. का टैक्स नोटिस भेजा था.
कंपनी के मुताबिक, जीएसटी अधिकारियों की मांग ग्रॉस रेक अमाउंट की बजाय ग्रॉस बेट वैल्यू पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू हो सकती है महंगे शेयर को हिस्सों में खरीदने की सुविधा, सेबी कर रहा विचार