Demand for content creators, influencers: डिजिटल मार्केटिंग के इस दौर में कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स की डिमांड में काफी तेजी देखी जा रही है. इनडीड (Indeed) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स की डिमांड काफी बढ़ी है.
रिपोर्ट के अनुसार, इंफ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ब्रांड व कंपनियों को क्रिएटिव एक्सप्रेशन और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने में मदद करते हैं. यह रिपोर्ट जुलाई 2022 से जुलाई 2023 तक Indeed प्लेटफॉर्म पर जॉब पोस्टिंग और जॉब क्लिक के आधार पर तैयार की गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल जॉब साइट पर लोगों ने ''Content Creators" और "Influencers" से संबंधित जॉब पोस्टिंग पर ज्यादा क्लिक किए. हालांकि रिपोर्ट में जॉब पोस्टिंग व जॉब क्लिक से संबंधित संख्या के बारे में नहीं बताया गया है. लेकिन पिछले एक साल में कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स की डिमांड में 117 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.
ये भी पढ़ें: टेक कंपनियों में सबसे ज्यादा छंटनी, 2022 से 40% ज्यादा लोगों ने गंवाई नौकरी
इंडीड इंडिया (Indeed India) के करियर एक्सपर्ट सौमित्र चंद ने कहा, "हालांकि अपने दम पर भी एक सफल कंटेंट क्रिएटर या इंफ्लुएंसर बना जा सकता है, लेकिन बिज़नेस और कंपनियां भी इन रोल्स के लिए प्रोफेशनल्स हायर कर रही हैं जो कि अब आम बात हो गई है."
उन्होंने कहा कि यह ट्रेंड आने वाले समय में भी जारी रहेगा, क्योंकि कंटेंट क्रिएशन की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
इंफ्लुएंसर मार्केटिंग रोल के लिए सबसे ज्यादा जॉब पोस्टिंग बेंगलुरू, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई से हैं. वहीं, जयपुर, सूरत और इंदौर में इन रोल्स के लिए सबसे कम जॉब पोस्टिंग्स हैं.
ये भी पढ़ें: नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल में क्या है खास, आप पर क्या होगा असर, जानें