Demat Account: डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने की बढ़ी डेडलाइन, यहां जानें नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया

Updated : Sep 27, 2023 14:25
|
Editorji News Desk

Last Date For Adding Nominee In Demat Account: मार्केट रेगुलेटर सेबी यानी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले, मौजूदा ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंटहोल्डर्स के लिए नॉमिनी ऐड करने की लास्ट डेट 30 सितंबर थी.

सेबी ने एक सर्कुलर में कहा, अब डीमैट अकाउंट होल्डर्स 31 दिसंबर 2023 तक नॉमिनेशन कर पाएंगे. इसके अलावा सेबी ने फिजिकल सिक्योरिटी होल्डर्स को उनके फोलियो नंबर्स के लिए PAN, नॉमिनेशन, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, बैंक अकाउंट डिटेल्स और नमूना हस्ताक्षर अपडेट करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: इरडा का प्रस्तावित बीमा सुगम क्या है? इंश्योरेंस सेक्टर में UPI जैसी क्रांति लाएगा ये!

डीमैट अकाउंट में कैसे कर सकते हैं नॉमिनेशन 

1. सबसे पहले अपने डीमैट अकाउंट में लॉग-इन करें
2. इसके बाद प्रोफाइल सेगमेंट के तहत 'My Nominee' सेक्शन में जायें
3. अब 'Add Nominee' या 'Opt Out' ऑप्शन चुनें
4. अब नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें और उसका आईडी प्रूफ अपलोड करें
5. आईडी प्रूफ अपलोड करने के बाद नॉमिनी का शेयर % डालें. बता दें कि आप एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड कर सकते हैं. 
6. इसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी के ज़रिए साइन करना होगा. 

बता दें कि निवेशक एक डिक्लेरेशन फॉर्म (Declaration Form) के जरिए नॉमिनी एड नहीं करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. सेबी ने बिज़नेस को आसान बनाने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट्स के लिए एनरोलमेंट का ऑप्शन वॉलेंटरी बना दिया गया है.

सेबी ने नॉमिनेशन करने की डेडलाइन को चौथी बार बढ़ाया है. सबसे पहले जुलाई 2021 में डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 थी. इसके बाद 24 फरवरी 2022 को लास्ट डेट को करीब एक साल के लिए बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया गया था. इसके बाद फिर 30 सितंबर 2023 की गई थी.

ये भी पढ़ें: नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल में क्या है खास, आप पर क्या होगा असर, जानें
 

 

Demat Account

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study