New Addition of Demat Accounts: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या में हर महीने रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. पिछले महीने यानी जुलाई में दो डिपॉजिटरी- सीडीएसएल और एनएसडीएल के साथ करीब 30 लाख नए डीमैट अकाउंट खोले गए हैं. वहीं जनवरी 2022 के बाद से सबसे अधिक डीमैट अकाउंट खोले गए हैं. जुलाई का ये आंकड़ा पिछले 12 महीने के 20 लाख के औसत से करीब 50 फीसदी अधिक है.
इसके साथ ही जुलाई में डीमैट अकाउंट (Demat Account) की संख्या बढ़कर 12.35 करोड़ के फ्रेश हाई पर पहुंच गई है. बता दें कि इक्विटी मार्केट (Equity Market) में रिटेल निवेशकों की संख्या बढ़ने से डीमैट अकाउंट की संख्या बढ़ी है. बिना डीमैट अकाउंट के इक्विटी मार्केट में निवेश नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: '2 करोड़ तो मुझसे ले लेते भाई'... जोमैटो के प्रॉफिट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ली चुटकी
इक्विटी मार्केट में रिटेल निवेशकों की रुचि बाजार के ट्रेंड से प्रभावित होती है. हाल ही में माइक्रो-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स ने निफ्टी और सेंसेक्स से अच्छा प्रदर्शन किया है. इस वजह से इक्विटी मार्केट में रिटेल निवेशकों की रुचि फिर से बढ़ी है.
हाल ही में सेंसेक्स और निफ्टी के 9 में से 7 ट्रेडिंग सेशन्स में गिरावट देखने को मिली है. इसके बावजूद मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या में ये बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि देश में आगे वृद्धि की संभावनाएं काफी मजबूत नजर आ रही हैं. देश के रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और प्राइवेट सेक्टर कैपेक्स में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में कॉर्पोरेट प्रॉफिट में वृद्धि हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सर्विसेज PMI जुलाई में 13 साल के उच्चतम स्तर पर, जुलाई में बढ़कर 62.3 पर आई