Air India Penalty: एयर इंडिया (Air India) पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने 1.10 करोड़ रु. का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना कुछ लंबे मार्गों पर संचालित उड़ानों में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है. बुधवार को जारी बयान के अनुसार, डीजीसीए ने एक एयरलाइन कर्मचारी से वालंटरी सेफ्टी रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद विस्तृत जांच की. ये रिपोर्ट एयर इंडिया द्वारा संचालित किए जा रहे और लीज पर दिए गए विमानों से संबंधित है.
इसमें कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण रूट्स पर एयर इंडिया की फ्लाइट्स में सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. डीजीसीए ने प्रवर्तन कार्रवाई यानी इनफोर्समेंट एक्शन भी शुरू किया है. डीजीसीए ने अभी एयरलाइन पर लगी पेनल्टी की डिटेल्स और उस खास घटना का खुलासा नहीं किया है जिसके लिए जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, एयर इंडिया की फ्लाइट्स में कई अनियमिततायें सामने आई हैं.
डीजीसीए ने बयान में कहा, 'चूंकि लीज पर दिए गए विमानों का परिचालन नियामक/ओईएम प्रदर्शन सीमाओं के मुताबिक नहीं था, इसलिए डीजीसीए ने कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.'
एयर इंडिया के बी777 में कमांडर रहे एक पायलट ने आपातकालीन ऑक्सीजन सप्लाई की आवश्यक प्रणाली के बारे में पिछले साल 29 अक्टूबर 2023 को शिकायत की थी. शिकायत ये थी कि एयर इंडिया लीज पर लिए गए बी777 विमानों के साथ उडानें संचालित कर रही हैं. इसमें रासायनिक रूप से उत्पन्न ऑक्सीजन प्रणाली होती है जो करीब 12 मिनट तक चलती है. इसलिए, इसका उपयोग एयरलाइन की सैन फ्रांसिस्को से आने-जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट्स के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
बता दें कि हाल में एयरलाइन इंडिगो पर भी 1.20 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया था. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें पैसेंजर्स इंडिगो के विमान के करीब बैठकर खाना खाते दिख रहे थे. सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी देखें: लक्षद्वीप और अयोध्या के लिए जल्द फ्लाइट्स शुरू करेगी यह एयरलाइन, CEO ने दी जानकारी